Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

आग से पीडित परिवार, विधायक ने दी आर्थिक सहायता!

राणापुर (झाबुआ)। विकासखंड के ग्राम ककरादरा के तड़वी फलिया में सोमवार दोपहर करीब 3 बजे एक बड़ा अग्निकांड हो गया। केहू भाई मचार और सुभाष मचार के मचान में अचानक आग लग गई, जिससे दो बेल, एक भैंस और सुभाष मचार गंभीर रूप से झुलस गए।

इस हादसे में एक बेल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि शेष एक बेल, एक भैंस और सुभाष मचार का इलाज जारी है। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

screenshot 20250415 223439 whatsapp6676347221686278257

घटना की जानकारी मिलते ही झाबुआ विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया ने तहसीलदार और पटवारी को मौके पर भेजकर उचित राहत कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही विधायक निधि से पीड़ित परिवार को कुल 45,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

screenshot 20250415 223700 whatsapp5509385858327932594

जिसमें मृत बेल के लिए 10,000 रुपये, घायल भैंस के लिए 10,000 रुपये और घायल सुभाष मचार के इलाज हेतु 25,000 रुपये की सहायता राशि शामिल है।

डॉ. विक्रांत भूरिया ने कहा कि पीड़ित परिवार को और भी जरूरी मदद प्रशासन द्वारा दिलवाई जाएगी, ताकि वे इस संकट की घड़ी से जल्द बाहर आ सकें।