Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

झाबुआ आबकारी विभाग ने करीब 2 लाख रू. की अवैध पकड़ी ।

झाबुआ आबकारी विभाग ने शराब पकड़ी ।

झाबुआ आबकारी विभाग ने जिले में अवैध शराब को लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया है । आबकारी ने कार्रवाई करते हुए 1 लाख 95 हजार रूपए की अवैध शराब पकड़ी है । 16 अक्टूबर 2024 को जिला आबकारी अधिकारी बसंती भूरिया के नेतृत्व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध मदिरा के खिलाफ कार्रवाई की।

झाबुआ आबकारी विभाग ने शासकीय जर्जर भवन से शराब पकड़ी ।

मुखबिर से झाबुआ आबकारी विबाग के सूचना मिली थी की परवट के एक जर्जर शासयी भवन में अवैध रूप से शराब रखी हुई है । सूचना मिलने के बाद वृत्त झाबुआ ‘अ’ के ग्राम परवट में स्थित एक जर्जर शासकीय भवन की तलाशी ली गई। इस दौरान टीम ने 24 पेटी बैगपाइपर व्हिस्की (207.36 बल्क लीटर विदेशी मदिरा) विधिवत जप्त की। जब्त की गई शराब की अनुमानित बाजार कीमत ₹1,95,840 है। इस कार्रवाई के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 और संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 34(1)(क), 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

झाबुआ आबकारी विभाग  की कार्रवाई ।

इस कार्रवाई के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई । अवैध शराब को आबकारी विभाग के कब्जे में लेकर प्रकरण पंजीकृत कर लिया गया है।

पूरी कार्रवाई को अंजाम देने में जिला आबकारी अधिकारी महादेव सोलंकी , आबकारी उपनिरीक्षक अकलेश सोलंकी ,उपनिरीक्षक विकास वर्मा और अन्य आबकारी स्टाफ, कान्तु डामोर, सोहन नायक, श्रीराम शर्मा, मदन राठौर, पवन गाड़रिया, विजय चौहान, और पुष्पा बारिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी