Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

झाबुआ: युवती से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार

झाबुआ के मारुति नगर इलाके में छेड़खानी का मामला सामने आया है । युवती ने झाबुआ कोतवाली थाने पर पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई । युवकी की शिकायत पर झाबुआ कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवती से छेड़खानी करने वाले आरोपी रफीक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

क्या है मामला?

झाड़ू-पोछे का काम करने वाली पीड़िता ने बताया कि रफीक आए दिन रास्ते में रोककर परेशान करता था और 19 फरवरी के दिन दोपहर करीब 12.30 बजे जब वो काम लौट रही थी , तब रफीक स्कूटी से उसके पास आया है और बुरी नियत से उसका हाथ पकड़ लिया । जब युवती अपने भाई को बुलाने की बात कही तो रफीक मौके से भाग गया । बाद युवती पूरी घटना परिजनों को बताई और झाबुआ कोतवाली थाने पर पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाईस।

एफआईआर के बाद गिरफ्तारी

मामले में झाबुआ कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई। झाबुआ कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएनएस की धारा 74 के तहत केस दर्ज कर 19 फरवरी को रफीक को गिरफ्तार कर लिया।

जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर । वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी, आपके पास भी हो कोई खबर ,सूचना या वीडियो तो हमें वाट्सएप करें – 7000146297, 9826223454 ।