प्रेम प्रसंग : पत्नी और प्रेमी ने की पति की हत्या .

प्रेम प्रसंग में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या ।

प्रेम प्रसंग में पत्नी ने प्रेमी के साथ की पति की हत्या । झाबुआ जिले के थाना काकनवानी पुलिस ने एक अंधे कत्ल का सनसनीखेज खुलासा किया है। मृतक रसु पिता रूपा डामोर की हत्या उसकी पत्नी गुड्डीबाई और उसके प्रेमी पारसिंह पिता मादु डामोर ने मिलकर की थी। हत्या का कारण दोनों के बीच अवैध संबंध बताए गए हैं।

काकनवानी थाना पुलिस ने किया खुलासा

दिनांक 16 नवंबर 2024 को मृतक की पत्नी गुड्डीबाई ने थाना काकनवानी में अपने पति रसु के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देश पर गुमशुदा की खोजबीन शुरू की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे और एसडीओपी थांदला रविंद्र राठी के मार्गदर्शन में जांच तेजी से आगे बढ़ाई गई।

प्रेम प्रसंग में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या ।

पूछताछ के दौरान गुड्डीबाई ने बताया कि उसने खिड़की से देखा था कि रात 11 बजे गाँव का पारसिंह उसके पति रसु को अपने साथ ले जा रहा था। डर के कारण उसने पहले यह बात किसी को नहीं बताई थी। बाद में जब कई दिन तक पति का कोई सुराग नहीं मिला तो उसने सरपंच और बेटे को घटना की जानकारी दी और रिपोर्ट दर्ज कराई।

गाँव डुंगरीपाड़ा में पुलिस ने पारसिंह से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने कबूल किया कि उसने रसु की हत्या कर शव को अपने खेत में दफना दिया है। पुलिस ने बताए गए स्थान पर खुदाई कर शव बरामद किया। शव की पहचान रसु डामोर के रूप में हुई।

पति ने देखा आपत्तिजनक हालात में ।

आरोपी पारसिंह ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 13 नवंबर 2024 की रात वह गुड्डीबाई से मिलने उसके घर गया था। इस दौरान रसु ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। गुस्से में आकर पारसिंह ने रसु को पकड़ा, और गुड्डीबाई ने रसु के गले में फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने शव को खेत में दफना दिया।

आरोपियों पर केस दर्ज

पुलिस ने गुड्डीबाई और पारसिंह के खिलाफ थाना काकनवानी में अपराध क्रमांक 297/2024 के तहत धारा 103(1), 238 बी.एन.एस. में मामला दर्ज कर लिया है।

प्रेम प्रसंग में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या ।

पुलिस टीम का सराहनीय कार्य

इस मामले को सुलझाने में उप निरीक्षक गोविंद भामदरे, सउनि लाखनसिंह भाटी, सउनि शर्मा, प्र.आर. साबीर, आर. राहुल मकवाना, आर. पवन, आर. शिवम, और महिला आरक्षक ललिता ने सराहनीय भूमिका निभाई।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी, आपके पास भी हो कोई खबर ,सूचना या वीडियो तो हमें वाट्सएप करें ।