Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

लूट की वारदात । कुल्हाड़ी से हमला कर परिवार को किया घायल, बदमाश ले गए चांदी,

कुल्हाड़ी से हमला करके परिवार के साथ लूट का मामला सामने आया है । झाबुआ जिले के रायपुरिया थाने में लगने वाले गांव पनास में बदमाशों ने एक परिवार को निशाना बनाया।  घर मलिक को धारदार हथियार से लहू लुहान कर गंभीर चोट पहुंचाई। बदमाश परिवार के सभी सदस्यो के मारपीट कर लगभग  चांदी की रकम ले गये। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार गांव पनास के निवासी ईश्वरलाल पिता छोगालाल भूरिया अपने परिवार के  सोए हुए थे। तभी रात में  मकान के पीछे की दीवार मे सेंध लगाकर घर के अन्दर बदमाश घूस गये। और परिवार जनों मारपीट करने लग गये ।

लूट की वारदात । कुल्हाड़ी से हमला कर परिवार को किया घायल, बदमाश ले गए चांदी,

लूट की वारदात को अंजान देने वाली संख्या 8-10

अज्ञात बदमाशों की संख्या लगभग आठ से दस बताई जा रही है। परिवार के सभी सदस्य के साथ मार पीट की गई । घटना में ईश्वर लाल के साथ ज्यादा चोट आई है., जिन्हें इलाज के लिए रात को पेटलावदके सिविल अस्पताल ले जाया गया । जहां उनका इलाज चल रहाहै । बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के पहले ईश्वर लाल के आसपास के सभी घरों के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए ।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।