Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

विक्रांत भूरिया बोले भानू क्या सेटिंग करते हो दूसरों को भी सीखा दो ।

विक्रांत भूरिया ने भानू भूरिया पर कसा तंज ।

विक्रांत भूरिया (MLA Vikrant Bhuria) ने बीजेपी अध्यक्ष पद पर दोबारा भानू भूरिया की ताजपोशी पर निशाना साधा है । विक्रांत भूरिया ने चुटकी लेते हुए कहा कि भैया भानू क्या सेटिंग करते हो दूसरों को भी सीखा दो । आपको बता दें कि भानू भूरिया को झाबुआ विधानसभा से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया था । जिसके चलते बीजेपी ने प्रवीण सुराणा को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया था।

भानू भूरिया

विक्रांत भूरिया

चुनाव में दोनों भूरिया के बीच बयानों के तीर भी खूब चलें । विधायक का चुनाव  भानू भूरिया  जुरूर हार गए । लेकिन 87 हजार से वोट लाकर अपनी उम्मीदवारी को सही ठहरा दिया । अपनों का साथ मिलता तो भानू के लिए चुनाव के नतीजे बदल भी सकते थे । चुनाव के बाद झाबुआ जिले में बीजेपी में अध्यक्ष की कौन की चर्चा चल पड़ी । भानू खुद को अध्यक्ष बताया तो प्रवीण सुराणा ने दावा किया कि वे जिलाध्यक्ष है ।

पूरे मामले में मोड़ तब आया जब बीजेपी प्रदेशअध्यक्ष  वीडी शर्मा ने एक बार फिर भानू भूरिया की झाबुआ जिलाअध्यक्ष पद नियुक्ति कर दी और प्रवीण सुराणा जैसे थे का आदेश थमा दिया । भानू भूरिया की दोबार जिलाध्यक्ष पद ताजपोशी को लेकर कांग्रेस विधायक ने चुटकी ली है ।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।