Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

विधायक विक्रांत भूरिया अचानक पहुंचे निरीक्षण करने ।

झाबुआ विधायक डाॅ विक्रांत भूरिया सोमवार को अचानक झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था ढेकल बड़ी पहुंचे । यहां उन्होंने किसानों को सोसायटी से होने वाली परेशानियों को लेकर बात की, साथ सोसायटी का निरीक्षण भी किया ।

विक्रांत भूरिया ने बताया कि लम्बे समय से सोसायटी में अनेक दिक्कतें किसानों को आ रही है । मुख्य रूप से किसानों को मिलने वाले खाद,बीज, एवं अन्य दवाई आदि की आवश्यकता होती है,लेकिन संस्थाओं में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं । जिससे गरीब किसानों को मजबूरी में बाजार से मंहगें भाव में खरीदना पडता है । सोसायटी से मिलता भी है तो सीमित मात्रा में मिलता है, बाजार में किसानों ज्यादा दाम वसूले जाते हैं ।

विधायक विक्रांत भूरिया ने सोसायटी का किया निरीक्षण ।

विधायक विक्रांत भूरिया अचानक पहुंचे निरीक्षण करने ।

सहकारी संस्था ढेकलबडी में लगभग 2200 किसान पंजीकृत है,ओव्हर ड्यू किसानों की भी समस्या है । उनके खातों को होल्ड कर दिया जाता है , जब किसान राशि जमा कर देता तब उसका खाता दोबारा सक्रिय होने में 10-12 दिन का समय लग जाता है ।

विधायक ने प्रबंधक एवं सहकारी विभाग के अधिकारीयों को निर्देश दिये है कि जैसे ही किसान ओवरड्यू राशि जमा कर दें, ऐसे खातों को तत्काल चालू कर दिया जाना चाहिए । जिससे किसानों को समय पर खाद, बीज, समय पर प्राप्त हो सके।

सोसायटी के औचक निरीक्षण के दौरान झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया के साथ कांग्रेस के पदाधिकारी बन्टू अग्निहोत्री, गोपाल शर्मा, रणसिंह , क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।