झाबुआ जिले की कालीदेवी थाना पुलिस ने 18 लाख रूपए से ज्यादा अवैध शराब एक ट्रक से पकड़ी है । माछलिया चौकी के सामने वाहन चैकिंग के दौैरान ये अवैध शराब पकड़ में आई है । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक क्र.एमपी-13 जीबी 1685 में 520 पेटी बीयर पकड़ी गई, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 18 लाख 72 रूपए आंकी गई है । पुलिस शराब और ट्रक को जब्त कर मामला दर्ज किया है ।

पुलिस ने जब्त की 18 लाख की अवैध शराब
अवैध शराब को लेकर इस कार्रवाई को कालीदेवी थाना प्रभारी दिनेश शर्मा, उनि लोकेन्द्र खेड़े, सउनि शोभाराम, प्रधान आरक्षक योगेंद्र मावी, प्रआर. संतोष चौहान, प्रआर महेंद चौहान आर, दिपक,आर. कृष्णा का सराहनीय योगदान रहा।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी