पर्यावरण संरक्षण के लिए झाबुआ के संकल्प ग्रूप ने अनुठी मुहिम छेड़ी है। पॉलिथीन के उपयोग से बचने के लिए और इससे होने वाले नुकसान के लिए जागरूकता के मकसद से ग्रूप की महिला सदस्यों कपड़े की थैलियां वितरित कर रही है।
पर्यावरण संरक्षण के लिए विगत कई वर्षो से चलाई जा रहीअपनी गतिविधियों मे यह ग्रुप सदैव आगे रहा है। लगातार पॉलीथीन के उपयोग से बचने के लिये हर संभव सुझाव के साथ प्रयास भी संस्था करती आ रही है।
पर्यावरण दिवस पर संकल्प ग्रुप की सदस्यों ने स्वयम कपड़े की थेलिया बनाकर निशुल्क वितरित की। और निवेदन किया की पॉलीथीन का उपयोग कम से कम किया जाय।

पर्यावरण संरक्षण के लिए महिलाओं को जोड़ रहा संकल्प ग्रूप ।
संस्था की अध्यक्ष भारती सोनी ने जानकारी दी है की फ्रिज मे रखने वाली सब्जियों के लिए यह कपड़े की थेलिया हम वितरित कर रहे है। अभी तक संस्था की और से लगभग 1000थैलियों का वितरण हम कर चुके है। अब भी समय समय पर यह अभियान चलाया जाता है। आज बसंत कॉलोनी व अन्य स्थानों पर इन थैलियों का वितरण किया गया है। संस्था की सदस्याओ ने स्वयम इनको बनाकर यहाँ वितरण किया है। आगे भी पेपर बेग पर कपड़े की इन थैलियों का वितरण हम करते रहेंगे और पर्यावरण संरक्षण मे सहयोग करेंगे।
संस्था की सुजाता जायसवाल, श्रद्धा जैन, निर्मला गोयल, ज्योति त्रिवेदी, देवकन्या सोनगरा, चंदा पँवार, सुनीता आचार्य श्यामल अरोडा, सुमित्रा बारिया के विशेष सहयोग से यह कार्य क्रम सफल रहा।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।