Jhabua Post - हेडर

कांग्रेस ने उठाए पुलिस कार्यशैली पर सवाल, आत्महत्या के लिए उकसाने वाले सुदखोर गिरफ्त से आखिर क्यों दूर ?

कांग्रेस ने झाबुआ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं । कांग्रेस के मुताबिक मामूली अपराधों में पुलिस अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपाकर शाबाशी लेती है, लेकिन गंभीर अपराध में पुलिस अपराधियों को बचने का समय देती है । गंभीर अपराधों में नामजद अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है । जिले में अवैध शराब का बड़ा कारोबार फल-फुल रहा है, अवैध शराब धड़ल्ले से बिक रही है । कांग्रेस का आरोप है कि बड़े शराब कारोबारियों और अपराधियों से सांठगांठ के चलते पुलिस कार्रवाई नहीं करती ।

कांग्रेस नेता गौरव सक्सेना ने पुलिस पूछे सवाल ।

कांग्रेस नेता गौरव सक्सेना ने उठाए सवाल ।

जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष गौरव सक्सेना ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दिनों शराब दुकान पर पथराव की घटना हुई थी, जिसमें आदिवासी युवाओं को पुलिस ने दूसरे दिन ही गिरफ्तार कर जुलूस निकाल दिया और शाबासी ली । लेकिन पुलिस शराब के अवैध कारोबार और उससे जुड़े लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं करती । शराब दुकानों से अवैध रूप से गाड़ियां भर कर दिन दहाड़े जा रही है । उन्होंने आरोप लगाया कि पुरा जिला अवैध शराब का गढ़ बना हुआ है । दवा दुकान देर से खुलती है, लेकिन शराब दुकानें सुबह से रात तक खुली रहती है । क्योंकि पुलिस उन पर मेहरबान है ।

शशिकांत खत्री

कांग्रेस नेता गौरव सक्सेना ने आरोप लगाया कि शशिकांत खत्री मोत के मामले में पुलिस सुस्ती दिखा रही है । झाबुआ के इस युवा व्यापारी सुदखोरी से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया । स्वयं शशिकांत खत्री ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया था, जिसमैं सुदखोरों के नाम भी लिखे थे, और आवेदन में लिखा था उसे आत्महत्या के लिए उकसाया जा रहा है लेकिन पुलिस ऐसे नामजद रसूखदारों को अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है ।

जबकि आरोपी व्यापारी के परिवार वाले खुले आम घूम रहे है, अपना व्यापार व्यवसाय कर रहे है। इतने समय बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होना पुलिस के ऊपर संदेह पैदा कर रहा है । पुलिस की इस तरह की दोगली कार्रवाई से आम जनता का पुलिस से विश्वास उठ रहा है। सक्सेना ने पुलिस अधीक्षक से मांग की गई है कि पुलिस अपना दोहरापन छोड कर सभी अपराधियों के साथ बिना भेदभाव किये एवं शराब माफियाओं पर भी कड़ी कार्रवाई करें।।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।