मांस की अवैध दुकानों पर वार्ड 4 और 7 में पुलिस की सर्चिंग ।
मांस की अवैध दुकान संचालित होने की सूचना पर झाबुआ पुलिस ने वार्ड 7 में कार्रवाई करने पहुंची । झाबुआ शहर मे पिछले कई सालों से वार्ड नं. 7 में मांस का मटन व्यवसाय हो रहा है । यहां दर्जनों दुकानें संचालित होती है । ले्किन लाइसेंसी कोई नहीं है । यूं तो खुले में बिना लाइसेंस के मांस बेचने पर 2016 से ही रोक लगी हुई है । और कई तरह के कानून है । लेकिन प्रदेश में डॉ. मोहन यादव के नए सीएम बनके बाद दिए निर्देशों के चलते अब इसमें तेजी देखी जा रही है ।
झाबुआ शहर में अब भी वार्ड नं. 7 और वार्ड नं. 4 में बिना लाइसेंसी खुले में मांस की दुकानें लगा रहे हैं । सबसे ज्यादा दुकानेंं यहीं संचालित होती है । गुरूवार को शाम को झाबुआ कोतवाली थाना प्रभारी टीएस डावर अचानक वार्ड 7 में मांस की दुकानें संचालित होने की सूचना पर दल-बल के साथ पहुंचे ।
यहां पुलिस ने घर और दुकान की तलाशी ली । सीएम के निर्देश के बाद झाबुआ में भी अधिकारियों पर खुले में बिना लाइसेंस के मांस विक्रय पर रोक लगाने के निर्देश हैं । जिसके बाद झाबुआ कोतवाली पुलिस वार्ड में पहुंची ।
आसपास पसरी गंदगी और अवैध मांस विक्रय को लेकर रहवासियों ने कई बार शिकायत आवेदन दिए लेकिन जिस पर कोई सुनवाई नहीं हुई । कई बार रहवासी जनसुनवाई में भी आवेदन दे चुके हैं । पुलिस जब वार्ड में पहुंची तो लगातार शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं करने को लेकर रहवासी से बहस भी हो गई ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।