झाबुआ नगरपालिका के सब इंजिनियर और कर्मचारी के साथ मारपीट के मामले में कांग्रेस के वार्ड 2 से पार्षद और वार्ड 3 से पार्षद पति को जेल हो गई । सोमवार को दोनों जमानत पर बाहर आए । बाहर आने के बाद कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया की अगुवाई में दोनों का स्वागत किया गया । जेल के बाहर ही विक्ट्री साइन दिखाते हुए तस्वीरें खिंचवाई गई ।
अब इन्हीं तस्वीरों पर सियासत शुरू हो गई है । बीजेपी जिलाध्यक्ष भानू भूरिया ने इस तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए विक्रांत भूरिया से सवाल किए हैं । भानू ने कहा कि आप गुंडागर्दी का आरोप किसी और पर लगाते हो , और संरक्षण नपा इंजिनियर के साथ मारपीट करने वालों को दे रहे हो । आपका असली चेहरा सामने आ गया ।
बीजेपी जिलाध्यक्ष भानू भूरिया और विधायक विक्रांत बीच विधानसभा चुनाव से जारी है जुबानी वार ।
दरअसल विधानसभा चुनाव 2023 में झाबुआ विधानसभा से भानू भूरिया और विक्रांत भूरिया आमने सामने थे . चुनाव प्रचार के दौरान दोनों ने एक दूसरे पर जमकर बयानबाजी की थी । भानू भूरिया ने जहां नकली और असली आदिवासी का मुद्दा उठाया तो कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया भानू भूरिया पर गुंडागर्दी का आरोप लगाकर चुनाव प्रचार के दौरान घेरते रहे । और कहते रहे कि वे डॉक्टर गुंडों का इलाज भी करना जानते हैं । लेकिन अब विधायक बन चुके विक्रांत भूरिया पार्षदों की जमानते के बाद की तस्वीरों को लेकर बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं । विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस के विक्रांत भूरिया ने बीजपी के भानू भूरिया को 15 हजार 693 वोटो से हराया था ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।