Jhabua Post - हेडर

झाबुआ शहर में 18 अक्टूबर को इन इलाकों में बिजली सप्लाई रहेगी बाधित ।

झाबुआ शहर में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित ।

झाबुआ शहर में 18 अक्टूबर शुक्रवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में बिजली आपूर्ति कुछ समय के लिए बाधित रहेगी । सहायक यंत्री झाबुआ शहर विद्युत वितरण की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बिलिडोज के 33 केवी ग्रिड पर मरम्मत और सुधार कार्य किया जाएगा । जिसके चलते गुरूवार 18 अक्टूबर को सुबह 7.30 से 10.30 तक या काम पूरा होने तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगा ।

झाबुआ शहर के इलाकों में रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित ।

  1. 33 केवी पी एच ई नगरपालिका किशनपुरी
  2. 33 केवी बिलिडोज
  3. 11 केवी मारुति नगर
  4. 11 केवी सर्किट हाउस फीडर
  5. सुखदेव बिहार
  6. हाउसिंग बोर्ड
  7. रामदास कॉलोनी
  8. सिद्धेश्वर कॉलोनी
  9. मोजीपाड़ा
  10. मां त्रिपुरा कॉलेज
  11. रामशरण और अन्य जुड़े हुए क्षेत्र

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी