रिश्वत लेते वीडियो वायरल, एसपी ने दिए जांच के आदेश

झाबुआ ज़िले  के एक सिपाही का रूपए लेते वीडियो वायरल हो रहा है।  वायरल वीडियो को लेकर झाबुआ एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।

मामला झाबुआ जिले के काकनवानी थाने की परवलिया चौकी के से जुड़ा है। वायरल वीडियो सिपाही ग्रामीण से 500  रूपए लेते हुए दिखाई दे रहा है। मामला सामने आने के बाद झाबुआ  एसपी अगम जैन ने जाँच के आदेश दिये है। और कहा कि अगर सत्यता पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।

रिश्वत लेते वीडियो वायरल, एसपी ने दिए जांच के आदेश

रिश्वत लेते वीडियो वायरल, परवलिया चौकी का मामला ।

झाबुआ पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि मामला काकनवानी थाने के परवलिया पुलिस चौकी का है। गांव के ही रहने वाले धर्मेंद्र मुनिया ने सिपाही अशरफ खान को 500 रूपए देते हुए दिखाया गया हैं। यह वायरल वीडियो मेरी संज्ञान में आया है। इस वीडियो की जाँच के आदेश दिया है। मामले की पूरी छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।