Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

छात्र शक्ति: झाबुआ कॉलेज में बनी नई छात्र कार्यकारिणी

छात्र शक्ति की नई कार्यकारिणी

झाबुआ, 22 नवंबर: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, झाबुआ में छात्र शक्ति संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस मौके पर छात्र नेता निलेश गणावा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “यह कार्यकारिणी छात्रों की समस्याओं को सुलझाने और कॉलेज में एक बेहतर माहौल बनाने के लिए समर्पित रहेगी।”

नई कार्यकारिणी के पदाधिकारी

कार्यकारिणी गठन के दौरान छात्र नेता विनोद गणावा ने विभिन्न पदों की घोषणा की। नई कार्यकारिणी में निम्नलिखित छात्रों को जिम्मेदारी सौंपी गई:

  • कॉलेज इकाई अध्यक्ष: मुकेश मालीवाल
  • कॉलेज इकाई मंत्री: रुद्राक्ष भंसार
  • कॉलेज प्रमुख: तेजमल बवेरिया
  • उपाध्यक्ष: अजय नलवाया, पंकज डामोर, भाविन बसेड, अलकेश पारंगी, सूर्या डामोर
  • महिला प्रतिनिधि: संध्या परमार, मोनिका वसुनिया, गीता डामोर, निकिता व अन्य

इसके अलावा, अन्य पदों पर अमित परमार, नारायण भूरिया, मनीष गुड़िया, विनोद भाभर, संजय गामड़, कामिल डामोर, करणसिंह अमलियार, भारत नलवाया, और अंकित कथा को जिम्मेदारी दी गई।

छात्र शक्ति ने शहर में निकाली रैली ।

कार्यकारिणी की घोषणा के बाद छात्रों ने कॉलेज अध्यक्ष और मंत्री को सम्मानित करते हुए राजवाड़ा तक रैली निकाली। रैली में सभी छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नई टीम को शुभकामनाएं दीं।

छात्र शक्ति ने घोषित की कार्यकारिणी

छात्रों की समस्याओं का समाधान होगा प्राथमिकता

नव-निर्वाचित अध्यक्ष मुकेश मालीवाल ने कहा, “यह कार्यकारिणी छात्रों के हित में काम करेगी और सुनिश्चित करेगी कि कॉलेज में किसी भी छात्र को किसी प्रकार की परेशानी न हो।”

मंत्री रुद्राक्ष ने भी छात्रों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।

छात्र शक्ति: एक मजबूत पहल

यह नई कार्यकारिणी छात्रों की आवाज को कॉलेज प्रशासन और समाज के समक्ष बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने का काम करेगी। यह कदम न केवल छात्रों को संगठित करेगा बल्कि उन्हें अपनी समस्याओं को सुलझाने में आत्मनिर्भर भी बनाएगा।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी, आपके पास भी हो कोई खबर ,सूचना या 
 वीडियो
 तो हमें वाट्सएप करें ।