Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

टाइम्स एम्प्लॉय इंडिया ने झाबुआ में स्वास्थ्य पुस्तिका का किया विमोचन

टाइम्स एम्प्लॉय इंडिया

भारत पेट्रोलियम और जनजातीय विभाग की पहल, स्वास्थ्य पुस्तिका का विमोचन

टाइम्स एम्प्लॉय इंडिया फाउंडेशन की स्वास्थ्य जागरूकता की नई पहल

झाबुआ: भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और जनजातीय मामलो के विभाग, झाबुआ के सहयोग से टाइम्स एम्प्लॉय इंडिया फ़ाउंडेशन के ‘प्रोजेक्ट अनीमिया, सिकल सेल एनीमिया और कुपोषण से मुकाबला’ के तहत पी एम श्री शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य पुस्तिका का विमोचन हुआ। इस मौके पर जनजातीय विभाग की सहायक आयुक्त निशा मेहरा और डीएसपी कमलेश शर्मा ने पुस्तिका का अनावरण किया।

स्वास्थ्य पुस्तिका से बच्चों को क्या फायदा?

यह पुस्तिका झाबुआ के पांच सरकारी स्कूलों के छात्रों को दी जाएगी। इसमें सिकल सेल एनीमिया, कुपोषण, किशोरावस्था में गर्भधारण, मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन जैसे अहम विषयों की जानकारी दी गई है। यह बच्चों को सेहतमंद रहने और सही दिनचर्या अपनाने में मदद करेगी।

नुक्कड़ नाटक और पोषण आहार का वितरण

कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य और पोषण को लेकर जागरूकता फैलाई गई। मंच पर मौजूद मेहमानों ने छात्राओं को ज्वार, बाजरा और देसी घी से बने लड्डू भी वितरित किए। यह बच्चों को पौष्टिक आहार अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।

कार्यक्रम में कौन-कौन शामिल रहा?

इस मौके पर जनजातीय विभाग के सहायक संचालक रविंद्र सिसोदिया, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारी मुकेश मुनेश्वर, पी एम श्री शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य सीमा त्रिवेदी, टाइम्स एम्प्लॉय इंडिया फाउंडेशन के अधिकारी कुलदीप पारीक और आशुतोष रंजन भी मौजूद रहे।

स्वास्थ्य जागरूकता के लिए बड़ा कदम

यह पहल स्कूली बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने, कुपोषण और एनीमिया से लड़ने के लिए एक बड़ा कदम साबित होगी। इससे न सिर्फ बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी मिलेगी, बल्कि वे अपनी दिनचर्या में भी सकारात्मक बदलाव ला सकेंगे।

टाइम्स एम्प्लॉय इंडिया

जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर । वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी, आपके पास भी हो कोई खबर ,सूचना या वीडियो तो हमें वाट्सएप करें – 7000146297, 9826223454 ।