झाबुआ जिले में अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए चल रही मुहिम के तहत आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। 19 फरवरी की रात गश्त के दौरान विभाग ने एक तुफान वाहन से लाखों रुपये की अवैध शराब जब्त की।
जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती बसंती भूरिया के निर्देशन में हवाई पट्टी-नल्दी मार्ग पर गश्त कर रही टीम को एक संदिग्ध तुफान वाहन नजर आया। जब टीम ने उसे रोकने की कोशिश की, तो चालक वाहन छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
जब्त वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 42 पेटी (504 लीटर) माउंट 6000 सुपर स्ट्रॉन्ग बियर मिली। जब्त शराब की बाजार कीमत ₹1,31,040 आंकी गई, जबकि वाहन की कीमत ₹7,00,000 बताई जा रही है। इस तरह कुल जब्ती की कीमत ₹8,31,040 हुई।
आरोपियों की तलाश जारी
फरार आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धाराओं 34(1)(क), 34(2), 36 और 46 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
इन अधिकारियों की रही अहम भूमिका
यह कार्रवाई आबकारी उपनिरीक्षक अकलेश सोलंकी के नेतृत्व में की गई। इसमें आबकारी उपनिरीक्षक विकास वर्मा, मुख्य आरक्षक कांतु डामोर, विजय चौहान, पवन गाड़रिया और सोहन नायक ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
आबकारी विभाग का कहना है कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।