Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

दुधिया रोशनी से नहाई उत्कृष्ट सड़क,झाबुआ की संस्कृति का प्रतीक बने स्ट्रीट पोल

img 20250223 wa00001418614162260897848

झाबुआ: शहर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। 9 साल से अंधेरे में डूबी सड़क आखिरकार रोशनी से जगमगा उठी। झाबुआ नगर पालिका ने इस सड़क पर स्ट्रीट लाइट चालू कर दी है। खास बात ये है कि स्ट्रीट पोल झाबुआ की संस्कृति के प्रतीक ‘धनुष’ के आकार में बनाए गए हैं, जिससे शहर की पहचान और निखर गई है।

22 जनवरी, शनिवार की शाम को जैसे ही नगर पालिका अध्यक्ष कविता सिंगर ने लाइट का स्विच ऑन किया, सड़क दूधिया रोशनी से चमक उठी। इस मौके पर उन्होंने कहा, “शहर की सड़कों को रोशन करना हमारी प्राथमिकता है। साथ ही, हमने स्थानीय संस्कृति को भी स्ट्रीट पोल के डिजाइन में शामिल किया है, जिससे झाबुआ की पहचान बनी रहे।”

स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया और कहा कि अब न केवल सड़क रोशन हुई है, बल्कि झाबुआ की सांस्कृतिक झलक भी दिखने लगी है।