Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

अखिल भारतीय बलाई महासंघ बैठक संपन्न, पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित

अखिल भारतीय बलाई महासंघ बैठक

करवड़। अखिल भारतीय बलाई महासंघ द्वारा ग्राम करवड़ में एक महत्वपूर्ण सामाजिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं ग्राम अध्यक्षों को आधिकारिक रूप से नियुक्ति पत्र वितरित किए गए, जिससे वे वैध रूप से अपने पद पर कार्य कर सकें।

बैठक की प्रमुख बातें:

बैठक की शुरुआत विश्वरत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर अखिल भारतीय बलाई महासंघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिसोदिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए और उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया।

समाजहित में आर्थिक सहयोग:

बैठक में अखिल भारतीय बलाई महासंघ द्वारा समाज के विकास के लिए ₹1100 प्रति घर की रसीद काटने की योजना प्रस्तुत की गई। इसके लिए ग्राम अध्यक्षों को रसीद कट्टे भी वितरित किए गए। इस राशि का उपयोग समाज के विभिन्न हितकारी कार्यों में किया जाएगा।

अखिल भारतीय बलाई महासंघ बैठक

पदाधिकारियों को आधिकारिक मान्यता:

नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद सभी पदाधिकारी अधिकृत रूप से अपने कार्यक्षेत्र में कार्य कर सकेंगे। उनके द्वारा लिए गए निर्णय समाज और प्रशासन द्वारा मान्य होंगे। यह मान्यता थाना, न्यायालय और अन्य सरकारी संस्थानों में भी मान्य होगी।

समाजहित के मुद्दों पर चर्चा:

अखिल भारतीय बलाई महासंघ बैठक में समाज की एकजुटता, शिक्षा, सामाजिक न्याय और आर्थिक विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।

बैठक में उपस्थित गणमान्य:

इस अवसर पर प्रेमचंद सिसोदिया, मांगीलाल मालवीय, रमेश राठौर, मोहनलाल मालवीय, रेवाराम मालवीय, कालूराम मालवीय, लक्ष्मीनारायण मालवीय, भेरूलाल परमार, विजय मालवीय (रायपुरिया), प्रेम मालवीय, मुकेश मालवीय, नागिन मालवीय, निलेश मालवीय (करवड़), अर्जुन मालवीय, वीरेंद्र परमार, ओपी मालवीय, राकेश सिसोदिया, पंकज मालवीय, होकम मालवीय, वर्दीचंद मालवीय, अजय मालवीय, गोलू मालवीय, महेश सिसोदिया, मुकेश सिसोदिया सहित समाज के अनेक वरिष्ठजन उपस्थित रहे।

समाज के संगठन और सशक्तिकरण का संकल्प:

बैठक का समापन समाज को संगठित और सशक्त बनाने के संकल्प के साथ किया गया।

📢 ताजा अपडेट और झाबुआ-आलीराजपुर की बड़ी खबरों के लिए “झाबुआ पोस्ट” को फॉलो करें।

🔗 ➡️ वेबसाइट पर पढ़ें: https://www.jhabuapost.com

🔗 ➡️ यूट्यूब पर देखें: https://www.youtube.com/@Jhabuapost