Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

झाबुआ में युवा व्यापारी एसोसिएशन का पहला मिलन समारोह संपन्न, 300 से ज्यादा व्यापारियों ने लिया हिस्सा

झाबुआ, 12 जुलाई 2025।
झाबुआ के शगुन गार्डन में शनिवार को युवा व्यापारी एसोसिएशन का पहला मिलन समारोह उत्साह और जोश के साथ आयोजित किया गया। इस मौके पर जिलेभर से आए 300 से अधिक युवा व्यापारियों ने हिस्सा लिया और संगठन के उद्देश्यों, सेवा प्रकल्पों और आपसी सहयोग पर खुलकर चर्चा की।

कार्यक्रम की शुरुआत युवा व्यापारी पंजीयन और लकी ड्रॉ कूपन वितरण के साथ हुई, जिसमें मुस्तफा, प्रयास बाबेल और जय भंडारी को विजेता घोषित किया गया। इसके बाद स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन कोर कमेटी सदस्य कार्तिक नीमा ने किया।

img 20250712 wa00124967297273915244169

इस दौरान संगठन की कोर कमेटी का परिचय भी दिया गया, जिसमें अतिशय देशलहरा, गौरव रूनवाल, दीपक कटारिया, कार्तिक नीमा, निहीर जैन, अब्बासी बोहरा, बुरहान बगीचावाला, अर्पित कटकानी और रितेश रूनवाल शामिल हैं।

समारोह में वक्ताओं ने संगठन के उद्देश्य, भविष्य की योजनाओं और व्यापारिक सहयोग की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण, मेडिकल चेकअप कैंप, आपसी संवाद बढ़ाने और व्यापार में पारदर्शिता जैसे विषयों पर जागरूक किया गया।

img 20250712 wa00132578720439564584850

सभा में उपस्थित कई युवा व्यापारियों ने भी अपने विचार साझा किए। सभी ने माना कि व्यापारिक क्षेत्र में नई सोच और एकजुटता की ज़रूरत है, जिससे झाबुआ जिले का व्यावसायिक विकास हो सके।

कार्यक्रम के अंत में कोर कमेटी सदस्य दीपक कटारिया ने सभी का आभार जताया। सामूहिक राष्ट्रगान के बाद सहभोज आयोजित किया गया, जिसमें व्यापारियों के बीच आपसी संवाद और संगठन की एकजुटता का स्पष्ट संदेश दिखा।

अंकित गुप्ता, कुणाल पालीवाल, रुचिन रूनवाल समेत अन्य व्यापारियों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे झाबुआ के व्यापारिक इतिहास में एक नई शुरुआत बताया।