Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

डॉक्टर के यहां लूट का प्रयास, आक्रोशित डॉक्टरों ने एसपी को दिया ज्ञापन, जिला अस्पताल में भी चौकी की मांग

झाबुआ जिले के काकनवानी में 4 फरवरी को डॉ. सोबान बबेरिया के यहां अज्ञान बदमाशों ने लूट का प्रयास किया । जानकारी मुताबिक कुछ लोग मरीज बनकर डॉक्टर के यहां पहुंचे । इलाज के नाम पर डॉक्टर का दरवाजा खुलवाया । दरवाजा खुलते ही बदमाशों ने गर्दन पर चाकू रख अड़ा दिया और देसी कट्टा दिखाकर लूट की कोशिश की । डॉक्टर ने शोर मचाया तो लोग इकट्ठा होने लगे यह देखकर बदमाश भाग गए ।

सोमवार को डॉक्टर और गांव के लोगों ने थाने में पहुंचकर सुरक्षा की मांग की है । दोषियों का पता लगाकर उन पर कार्रवाई की मांग की गई थी । मामले मंगलवार को म.प्र. चिकित्सा संघ झाबुआ ने एसपी पास पहुंचकर डॉक्टर की सुरक्षा और दोषियों पर कार्रवाई के साथ अपनी अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा ।

डॉक्टर के यहां लूट की कोशिश से नाराज डॉक्टरों ने दिया ज्ञापन ।

घटना के बाद से डॉक्टरों में भय व्याप्त है । चिकित्सकों का कहना है कि झाबुआ जैसे आदिवासी क्षेत्रों में पहले से ही डॉक्टर आना नहीं चाहते, ऐसे में इस तरह की घटनाएं जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं पर असर डालेगी । मध्य प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ ने झाबुआ एसपी से मांग की है कि दोषी व्यक्तियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर ठोस कार्रवाई की जाए । पुलिस जवान रात में अस्पताल परिसर में भी गस्ती करें और निगरानी रखें ताकि डॉक्टरों की ओर चिकित्सालय की सुरक्षा बढ़ाई जा सके ।

डॉक्टर के यहां लूट का प्रयास,

मध्य प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ ने मांग की है कि झाबुआ जिला अस्पताल में भी आए दिन डॉक्टरों के साथ घटनाएं सामने आती रहती हैं इसलिए जिला अस्पताल परिसर में पुलिस चौकी बनाया जाए । ज्ञापन देने डॉक्टर संदीप चोपड़ा, डॉक्टर योगेश अजनार, डॉ. संदीप ठाकुर, शुभम चतुर्वेदी और अन्य डॉक्टर पहुंचे थे ।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।