Jhabua Post - हेडर

बुथ विजय अभियान । बीजेपी कार्यकर्ता कर रहे संपर्क ।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार के कार्यकाल में समाज का प्रत्येक वर्ग विकास की मुख्य धारा से जुड़कर लगातार लाभान्वित हो रहा है। विकास का यह क्रम निरंतर जारी रहे , इसके लिए जरूरी है कि इस लोकसभा चुनाव में पहले से अधिक समर्थन मतदान के रूप में भाजपा को मिले।

बुथ विजय अभियान के लिए संपर्क करते हुए बीेजेपी नेता ।

यह बात विधानसभा विस्तारक श्री जितेंद्र शर्मा ने झाबुआ नगर मंडल अध्यक्ष श्री अंकुर पाठक के साथ नगर के वार्ड क्रमांक 1 से लेकर 6 तक हेतु किए गए जनसंपर्क के दौरान व्यक्त किए।

13 से 22 मार्च तक बीजेपी का बुथ विजय अभियान ।

गौरतलब है कि 13 से 22 मार्च तक भाजपा का ” बूथ विजय अभियान ” जारी है। जिसके तहत लगातार मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें भाजपा को समर्थन देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जानकारी देते हुए लोकसभा मीडिया प्रभारी श्री अंबरीष भावसार ने बताया इस क्रम में मारुति नगर क्षेत्र सहित नगर के हृदय स्थल राजवाड़ा के आसपास व लक्ष्मी मार्ग में भाजपाजनों द्वारा संपर्क किया गया।

संपर्क टोली ने मतदाताओं के परिवारों के साथ बैठकर भाजपा सरकार की उपलब्धियां और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संदेश को घर – घर तक पहुंचाने के साथ ही मोदी जी की 2050 तक की संकल्पना के संबंध में बातचीत की। इस अवसर पर व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक व बूथ अध्यक्ष श्री राजेश मेहता , सहकारिता प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्री यशवंत भंडारी , जिला मंत्री श्रीमती अर्चना राठौर , नमामि नर्मदे विभाग प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्री अजय सोनी , प्रवासी कार्यकर्ता प्रभारी श्री स्वीट गोस्वामी , श्री पपिश पानेरी , श्री अक्षय त्रिवेदी , शक्ति केन्द्र संयोजक – सहसंयोजक , प्रभारी , बूथ अध्यक्ष सहित भाजपाजन मौजूद थे।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।