Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

थांदला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कोरियर वाहन से ₹78.99 लाख नकद, 74.15 किलो चांदी व 350 ग्राम सोना बरामद

थांदला पुलिस की कार्रवाई

थांदला, 29 जुलाई
झाबुआ जिले में अवैध गतिविधियों पर लगातार शिकंजा कसते हुए थांदला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थांदला-पेटलावद मार्ग पर एक कोरियर वाहन की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में नकदी, चांदी और सोना जब्त किया गया है।

कोरियर वाहन में थी अवैध खेप
दिनांक 28 जुलाई की रात्रि करीब 9 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कोरियर वाहन में अवैध सामग्री ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही थांदला पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए वाहन की घेराबंदी कर तलाशी ली। जांच में वाहन के दरवाजों में विशेष रूप से छुपाकर रखे गए नकद रुपए, चांदी और सोना बरामद हुआ।

थांदला पुलिस की कार्रवाई

बरामद सामग्री का ब्यौरा

  • नकद राशि: ₹78,99,500
  • चांदी: 74.15 किलोग्राम
  • सोना: 350 ग्राम (बॉक्स सहित)

वाहन में सवार तीन व्यक्ति संदिग्ध
वाहन में सवार तीन लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर पुलिस ने संपूर्ण सामग्री को जब्त करते हुए आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

📢 जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर। 🎥 वीडियो खबरें देखने के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। 📰 और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए 👉 www.JhabuaPost.com 🌐 लोकल भी, ग्लोबल भी — आपके पास कोई खबर, सूचना या वीडियो है? 📲 तो हमें WhatsApp करें: 👉 7000146297 | 👉 9826223454 📍 ये भी पढ़े ।