Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

जल जीवन मिशन में भारी गड़बड़ी, लोकायुक्त-EOW से जांच हो ।

 झाबुआ जिले में जल जीवन मिशन को लगातार सवाल उठ रहे हैं । झाबुआ जिले में संचालित हो रही योजना के तहत काम अधूरे पड़े हुए हैं । जो पूरे हो गए हैं । उनसे भी ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है । गांव में कई जगहों पर अभी टंकी निर्माण का काम ही चल रहा है । तो कई जगहों पर पाईप लाईन डाली जाना भी बाकी है । जहां पाईप लाईन और टंकी दोनों बन गई है, वहां नलों में पानी नहीं आ रहा है ।

नल भी कह जगहों पर केवल पाइप डालकर छोड़ दिए गए हैं । घरों पर नलों के लिए प्लेटफार्म नहीं लगाए गए हैं । इन्हीं सभी समस्याओं को देखते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को पीएचई ऑफिस का घेराव किया ।

जल जीवन मिशन में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल ।

कांग्रेस नेता मंगलवार को पीएचई ऑफिस पहुंचे जहां जल जीवन मिशन में गड़बड़ी और ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की शिकायत को लेकर नारेबाजी की । कांग्रेस नेताओं का आरोप है, कि जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव में बनने वाली पेयजल योजनाओं में भ्रष्टाचार हो रहा है, कांग्रेस की इसकी जांच लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू से करवाने की मांग की है । 

कांग्रेस के विनय भाबर ने बताया कि गांव में योजना की वजह से हैंडपंप खनन भी नहीं हो पा रहा है । भीषण गर्मी में ग्रामीण जन पेयजल संकट से गुजर रहे हैं , लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है । वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में सीमित मात्रा में हैंडपंप की स्वीकृति मिलती भी है तो बीजेपी के नेता अफसरों पर दबाव बनाकर अपने यहां लगवाते हैं, बाकी लोग पानी के लिए परेशान होते हैं ।

जल जीवन मिशन में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

पीएचई कार्यालय पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्तओं ने पीएचई के ईई जितेन्द्र मावी को ज्ञापन सौंपते हुए 10 दिन के भीतर ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था सुधानरे की मांग की है, साथ ही चेतावनी दी है कि समस्या का समाधान नहीं होने पर कांग्रेस आने वाले दिनों में सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी ।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।